Wednesday, April 30, 2025
Homeसामाजिकअस्पताल में किया जलमन्दिर का शुभारंभ, पिला रहे मटके का ठण्डा पानी

अस्पताल में किया जलमन्दिर का शुभारंभ, पिला रहे मटके का ठण्डा पानी

केकड़ी, 3 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): भारत विकास परिषद शाखा केकड़ी की ओर से सेवा प्रकल्प के तहत राजकीय जिला चिकित्सालय में जलमंदिर का शुभारम्भ किया गया। इस मंदिर में मटके का पानी पिलाया जा रहा है। प्रकल्प प्रभारी रामगोपाल सैनी ने बताया कि जलमन्दिर का शुभारंभ स्वामी विश्वरूपानंद गिरि महाराज सूरत गिरि बंगला आश्रम कनखल हरिद्वार के कर कमलों द्वारा किया गया। जल मंदिर की सम्पूर्ण व्यवस्था परिषद सदस्य अनिल मंत्री ने अपने पिता सत्यनारायण मंत्री एवं माता शकुन्तला देव मंत्री की पुण्य स्मृति में की है। इस मौके पर अध्यक्ष कैलाश चन्द जैन, सचिव रामधन प्रजापति, कोषाध्यक्ष विमल कोठारी, संरक्षक रामनरेश विजय, प्रान्तीय स्वास्थ्य व योग प्रकल्प प्रभारी सर्वेश विजय, सदस्य सुभाष भाल, नंदलाल गर्ग, डॉ. विष्णु तेली आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES