Site icon Aditya News Network – Kekri News

अस्पताल में होगी हेल्प डेस्क की स्थापना, आधारभूत संरचना के विकास पर विशेष फोकस

राजकीय जिला चिकित्सालय में आयोजित एमआरएस की बैठक में मौजूद अधिकारी व सदस्य।

केकड़ी, 27 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजकीय जिला चिकित्सालय में शुक्रवार को मेडिकेयर रिलीफ सोसयटी की बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता चिकित्सा विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. इन्द्रजीत सिंह ने की। बैठक में जिला चिकित्सालय की आधारभूत संरचना का विकास करने एवं मरीजों के इलाज में सुगमता के लिए विभिन्न कार्यों का अनुमोदन किया गया। बैठक के एजेण्डे में शामिल चिकित्सालय के आईपीडी में 6 कूलर, 40 वॉल फैन क्रय करने, सर्जरी वार्ड में टॉयलेट निर्माण, सभी वार्डों में टॉयलेट, सीवरेज व बाथरूम की मरम्मत करवाने, ऑपरेशन थिएटर में फाल्ट हुई केबल को बदलवाने, सीटी स्केन रिपोर्टिंग के लिए जॉब पर रेडियोलोजिस्ट लगाने, मूलभूत सुविधाओं का विस्तार करने के लिए सामान क्रय करने, सेमी बॉयो कैमेस्ट्री एनेलाईजर व पीटी मशीन खरीदने, बाहरी परिसर में कंटीली झाड़ियों को कटवाने, साफ-सफाई करवाने, पीने के पानी के लिए टेण्डर आदि प्रस्तावों पर चर्चा कर अनुमोदन किया गया। साथ ही चिकित्सालय में हेल्प डेस्क स्थापित करने, अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाने व मोनेटरिंग कक्ष स्थापित करने, सफाई व्यवस्था दुरूस्त करवाने, इमरजेंसी में हर समय स्टॉफ की मौजूदगी सुनिश्चित करने संबंधी बिन्दुओं पर भी चर्चा कर निर्णय लिए गए। बैठक में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. गणपतराज पुरी, विधायक प्रतिनिधि शैलेन्द्र सिंह शक्तावत, सामाजिक कार्यकर्ता राजेन्द्र भट्ट, सुरेश वर्मा, उप नियंत्रक डॉ.दुर्गेश रॉय आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version