Wednesday, April 30, 2025
Homeशासन प्रशासनआंदोलन की राह पर पुलिस के जवान, मैस का किया बहिष्कार

आंदोलन की राह पर पुलिस के जवान, मैस का किया बहिष्कार

केकड़ी, 08 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजस्थान में विधानसभा चुनाव सिर पर है और प्रदेश के पुलिस जवान विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन की राह पर चल पड़े है। केकड़ी में भी सिटी थाना पुलिस में कार्यरत पुलिसकर्मियों ने मैस का बहिष्कार शुरु कर दिया है। बताया जाता है कि इस दौरान थाने में अन्य कामकाज सामान्य दिनों की तरह ही हुआ। लेकिन पुलिसकर्मियों ने मैस पर ताला लगा दिया तथा लांगरी को खाना बनाने से मना कर दिया। पुलिसकर्मियों ने बताया कि ग्रेड-पे में बढ़ोतरी की मांग लम्बे समय से लम्बित है। लेकिन सरकार किसी तरह की सुनवाई नहीं कर रही। सरकार की उदासीनता के कारण नाराजगी बढ़ती जा रही है। सरकार को पुलिसकर्मियों के हक में जल्दी की कोई वाजिब निर्णय लेना चाहिए। अन्यथा मैस का बहिष्कार अनिश्चितकाल के लिए किया जाएगा।

ये है प्रमुख मांगे पुलिसकर्मियों के अनुसार कांस्टेबल की ग्रेड पे 3600 रुपए की जाए, पुलिसकर्मी कांस्टेबल से लेकर पुलिस निरीक्षक की पदोन्नति 9, 18, 27 वर्ष की सेवा पूरी होने पर एसीपी के साथ ही 100 प्रतिशत डीपीसी से समयबद्ध रूप से की जाए, पुलिस कांस्टेबल को मिलने वाला हार्ड ड्यूटी अलाउंस बेसिक पे का 50 प्रतिशत किया जाए, पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश दिया जाए, मैस भत्ते में बढ़ोतरी की जाए एवं साइकिल भत्ता प्रतिमाह 50 रुपए की जगह बाइक भत्ता प्रतिमाह 2000 रुपए दिया जाए। पुलिसकर्मियों ने बताया कि वर्दी भत्ता, एफटीए राशि, मोबाइल डाटा अलाउंस, जोखिम भत्ता और स्टेशनरी भत्ता भी बढ़ाया जाए। पुलिसकर्मियों को एक बीट के अलावा दूसरे बीट का प्रभार दिए जाने पर उसे अतिरिक्त कार्य भत्ता दिया जाए तथा ड्यूटी टाइम प्रतिदिन आठ घण्टे का निर्धारित किया जाए।

RELATED ARTICLES