केकड़ी, 13 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): कोटा में रहकर आईआईटी की तैयारी कर रहा केकड़ी का एक छात्र शुक्रवार को अपने चाचा के यहां रावतभाटा जाते समय संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। बताया जाता है कि आदर्श कॉलोनी, केकड़ी निवासी आनन्द नवाल (17) ने इस वर्ष 12वीं की परीक्षा दी थी तथा शुक्रवार को ही उसका रिजल्ट आया था। जिसमे उसके सप्लीमेंट्री आई थी। सप्लीमेंट्री आने का पता चलने पर उसके चाचा ने उसे अपने पास रावतभाटा आने के लिए कहा। दोपहर बाद वह रावतभाटा के लिए रवाना हो गया। कुछ समय बाद उसका मोबाइल बंद हो गया। फोन नहीं लगने पर परिजनों ने आसपास सहित हरसंभव स्थानों पर छात्र की तलाश की। लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। छात्र का पता नहीं लगने पर परिजन ने कोटा स्थित जवाहर नगर थाना पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराई है।
दो साल से कर रहा है आईआईटी की तैयारी बताया जाता है कि आनन्द नवाल दो साल से कोटा में रहकर आईआईटी की तैयारी कर रहा है। वह राजीव गांधी नगर इलाके में हॉस्टल में रहता है। पिता राजाराम ने बताया कि सीबीएसई बोर्ड के 12 वीं के एग्जाम में उसके सप्लीमेंट्री आई थी। कल चाचा ने किताबें लेकर उसे अपने पास रावतभाटा बुलाया था। आनंद हॉस्टल से बैग में किताबें भरकर रावतभाटा की बस में बैठा था। रात तक भी रावतभाटा नहीं पहुंचा। पता लगा कि बोराबास इलाके में उसने अपना मोबाइल स्विच ऑफ किया तथा रास्ते में घाटे के पास उतर गया। तीन बैग उसने रास्ते में ही छोड़ दिए। फिर मंदिर में जाकर पानी पीया। उसके बाद से उसका पता नही लगा। पुलिस इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। जवाहर नगर थाना एसआई कौशल्या गालव ने बताया कि स्टूडेंट के पिता ने गुमशुदगी की शिकायत दी है। स्टूडेंट की तलाश की जा रही है।
आईआईटी की तैयारी कर रहा केकड़ी का छात्र लापता, कोटा से अपने चाचा के यहां जा रहा था रावतभाटा
