Site icon Aditya News Network – Kekri News

आईएएस श्वेता चौहान ने संभाला जिला कलक्टर का कार्यभार, बोली— सरकार की योजनाओं का लाभ वंचित वर्ग तक पहुंचाना पहली प्राथमिकता

केकड़ी: जिला कलक्टर का कार्यभार ग्रहण करती आईएएस श्वेता चौहान।

केकड़ी, 08 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी की नवनियुक्त जिला कलक्टर आईएएस श्वेता चौहान ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर विधिवत रूप से पदभार ग्रहण कर लिया। कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि प्रशासनिक कार्यों को जवाबदेही के साथ पूरा करना उनकी पहली प्राथमिकता है। साथ ही सरकार की लाभकारी योजनाओं का लाभ वंचित वर्ग तक पहुंचे इसके लिए कार्य किया जाएगा। केकड़ी के जिला बनने के साथ ही नवीन भवनों के लिए स्थान चिन्हित करने का कार्य हो चुका है। आधारभूत ढांचे का विकास बेहतर ढंग से सम्पादित हो, इस पर विशेष जोर रहेगा। प्रशासनिक कामकाज को सुदृढ़ बनाने के लिए आपसी समन्वय से काम किया जाएगा।
केकड़ी: जिला कलक्टर श्वेता चौहान का स्वागत करते कार्यालय कार्मिक।

सांस्कृतिक विरासत से कराया अवगत कार्यभार ग्रहण करने के बाद चौहान ने जिला कलक्टर कार्यालय में कार्यरत कार्मिकों से चर्चा की तथा कार्यालय परिसर का जायजा लिया। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर दिनेश चन्द्र धाकड़ ने चौहान को केकड़ी की भौगोलिक एवं सांस्कृतिक विरासत से अवगत कराया। साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव एवं विकसित भारत संकल्प यात्रा की अब तक हुई प्रगति से भी अवगत कराया। इस मौके पर केकड़ी उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेश कुमार मीणा, तहसीलदार बंटी राजपूत, नगर परिषद आयुक्त बसंत कुमार सैनी आदि मौजूद रहे।

अब तक सफर केकड़ी जिला कलक्टर के पद पर नियुक्ति से पहले चौहान भिवाड़ी इंटीग्रेटेड विकास प्राधिकरण, बीड़ा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद पर कार्यरत थी। मूलत: उत्तर प्रदेश की श्वेता चौहान 2017 के बैच की आईएएस अधिकारी है। उन्होंने भौतिक विज्ञान में दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक किया है। श्वेता चौहान 2019 में शाहपुरा में उपखंड अधिकारी रही। इसके बाद 2020 में ब्यावर उपखंड अधिकारी के पद पर रही। 2021 में माडा पाली की चीफ प्रोजेक्ट ऑफिसर रही एवं इसके बाद वर्ष 2022 में सरदार पटेल पुलिस विश्वविद्यालय में रजिस्ट्रार रही।

Exit mobile version