केकड़ी, 08 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजस्थान सरकार के कार्मिक विभाग ने भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी राज कुमार गुप्ता को नवगठित केकड़ी जिले में विशेषाधिकारी (पुलिस) के पद पर पदस्थापित किया है। कार्मिक विभाग के संयुक्त शासन सचिव अक्षय गोदारा ने इस संबंध में बुधवार को एक आदेश जारी किया है। केकड़ी जिले के नवनियुक्त विशेषाधिकारी (पुलिस) राज कुमार गुप्ता वर्तमान में स्टेट डिजास्टर रेस्पोन्स फोर्स, राजस्थान, जयपुर में कमाण्डेंट के रूप में सेवाएं दे रहे है।
आईपीएस राज कुमार गुप्ता होंगे नवगठित केकड़ी जिले के विशेषाधिकारी (पुलिस), राज्य सरकार ने जारी किए आदेश
