Site icon Aditya News Network – Kekri News

आकर्षक होगा इस बार का तेजा मेला, कवि सम्मेलन समेत अनेक कार्यक्रम रहेंगे आकर्षण का केन्द्र

केकड़ी नगर पालिका भवन का फाइल फोटो।

केकड़ी, 28 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): नगर पालिका मण्डल द्वारा आयोजित तेजा मेले का शुभारम्भ सोमवार को होगा। इस अवसर पर सुबह पुरानी केकड़ी स्थित चारभुजा मंदिर से विशाल कलश यात्रा एवं शोभायात्रा निकाली जाएगी। जो नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए पालिका परिसर पहुंचेगी। यहां झण्डारोहण के साथ मेले का शुभारम्भ होगा। पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू ने बताया कि 6 सितम्बर तक चलने वाले मेले के दौरान पालिका मण्डल की ओर से अनेक सांस्कृतिक एवं धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 30 अगस्त को भजन संध्या का आयोजन होगा जिसमे रजनी राजस्थानी जयपुर एवं राजेन्द्र पंसारी डीडवाना भजनों की रसगंगा बहाएंगे। 31 अगस्त को बृज माधुरी संस्थान वृन्दावन के कलाकार महारास लीला प्रस्तुत करेंगे।

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रहेगी धूम अधिशासी अधिकारी बसन्त कुमार सैनी ने बताया कि 1 सितम्बर को नाइस नाइट आर्केस्ट्रा नीमच एवं 2 सितम्बर को वीणा कैसेट्स द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। 3 सितम्बर को विशाल कवि सम्मेलन का आयोजन होगा, जिसमे कुमार विश्वास, बुद्धिप्रकाश दाधीच, सम्पत सरल, सुनील व्यास, अशोक चारण, भुवन मोहिनी, देवकरण मेघवंशी एवं कमल माहेश्वरी काव्य पाठ करेंगे। 5 सितम्बर को मुख्य तेजा दरबार एवं पगड़ी बंधन समारोह का आयोजन किया जाएगा। 4 व 5 सितम्बर को तेजाजी का मारवाड़ी खेल एवं 6 सितम्बर को सुप्रसिद्ध नृत्यांगना गुलाबो सपेरा द्वारा कालबेलिया नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी।

Exit mobile version