Site icon Aditya News Network – Kekri News

आकांक्षा को मिस फ्रेशर एवं अभिनव को मिस्टर फ्रेशर का खिताब

आलोक कॉलेज में मिस फ्रेशर व मिस्टर फ्रेशर को सम्मानित करते अतिथि।

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) आलोक विज्ञान स्नातकोत्तर महाविद्यालय केकड़ी में शुक्रवार को विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पीयूष गुप्ता मुख्य अतिथि एवं प्रो. चेतन वर्मा, डॉ. वेदप्रकाश शर्मा, काशीराम विजय व घनश्याम पाराशर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अध्यक्षता प्राचार्य कल्याण सिंह ने की। इस दौरान आकांक्षा, यीशा, पल्लवी व अंजलि ने सामूहिक नृत्य एवं रिंकी, पूजा नौरती, शीतल, पायल, अंजलि, एकता, आदित्य, समीर व विकास ने एकल नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के दौरान आकांक्षा को मिस फ्रेशर एवं अभिनव को मिस्टर फ्रेशर चुना गया। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने कबड्डी, वॉलीबाल, गोला फेंक, रस्साकसी व चेयर रेस में भाग लेने वाले खिलाड़ियों एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देने वाले विद्यार्थियों को पारितोषिक देकर सम्मा​नित किया। आयोजन में इन्द्रमल वर्मा, सुरेन्द्र जैन, पूरण मल, रणवी​र सिंह, गोविन्द सोनी, सुनील प्रजापत, अरविन्द नेगी, रतनलाल, राहुल चंदेल, विमल मौर्य, विक्रम वर्मा, सरस्वती जेतवाल, नवल योगी, राकेश कुलदीप, भंवरलाल, शिवनारायण, सीताराम, भारती आदि ने सहयोग किया।

 

Exit mobile version