Site icon Aditya News Network – Kekri News

आचार संहिता का उल्लंघन पड़ा भारी, प्रशासन ने कार्मिक को किया निलंबित

प्रतीकात्मक फोटो

केकड़ी, 29 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): विधानसभा आम चुनाव 2023 के लिए लागू आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन पाए जाने पर एक कार्मिक को निलंबित किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. भारती दीक्षित ने बताया कि रिटर्निंग अधिकारी केकड़ी से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार सुरेंद्र सिंह मीणा प्रबोधक शारीरिक शिक्षक राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय चावण्डिया भिनाय हाल पदस्थापन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भाण्डावास के विरुद्ध प्रथम दृष्ट्या विधानसभा आम चुनाव 2023 की आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन पाए जाने पर विभागीय जांच प्रस्तावित की गई है। साथ ही सुरेंद्र सिंह मीणा को निलंबित कर मुख्यालय उपखंड कार्यालय टॉडगढ़ किया गया है।

Exit mobile version