केकड़ी, 12 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): निर्वाचक पंजीयन एवं उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली ने कहा कि चुनाव कार्यक्रम घोषित होने के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है। आचार संहिता की अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए राजनीतिक दलों को भी अपनी महती भूमिका का निर्वहन करना होगा। वे गुरुवार को उपखण्ड कार्यालय में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक में बोल रहे थे। इस दौरान उन्होंने चुनाव के विभिन्न पहलुओं एवं चुनाव कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
एप व पोर्टल पर दर्ज हो सकेगी शिकायत बैठक के दौरान पंचोली ने चुनाव की सुगमता एवं पारदर्शिता के लिए SUVIDHA, ENCOR, CVIGIL एप्प/पोर्टल का उपयोग करने की बात कही। उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार की शिकायत के लिए एप व पोर्टल का उपयोग किया जा सकता है। इस मौके पर लेखा प्रकोष्ठ के प्रहलाद बडोदिया, आईटी प्रकोष्ठ की निविका सेठी, राजनीतिक दल के प्रतिनिधि राजेन्द्र भट्ट, अनिल राठी, हेमंत जैन, श्यामलाल व पोलूराम आदि मौजूद रहे।
