Saturday, August 16, 2025
Homeसामाजिकआठ लाख रुपए की लागत से बनने वाले पक्षीघर का किया भूमि...

आठ लाख रुपए की लागत से बनने वाले पक्षीघर का किया भूमि पूजन, सात मंजिला टॉवर में बनेंगे परिंदों के लिए 392 फ्लैट

केकड़ी, 02 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): शहर के जयपुर रोड पर स्थित गौशाला परिसर में शनिवार को एक भामाशाह के सहयोग से बनाए जा रहे सात मंजिला पक्षी घर के लिए भूमि पूजन किया गया। देखने में किसी बहुमंजिला इमारत की तरह नजर आने वाले इस पक्षीघर की उचांई लगभग 61 फीट की होगी जिसमे पक्षियों के लिए कुल 392 घर बनाए जाएंगे। प्रत्येक घर में कबूतर का एक जोड़ा एवं उनके बच्चे रह सकेंगे। गौशाला कमेटी के पूरण कुमार कारिहा ने बताया कि करीब आठ लाख रूपए की लागत से बनने वाले इस सात मंजिला पक्षी घर का निर्माण केकड़ी शहर के एक भामाशाह ताराचंद नरेश कुमार हरवानी द्वारा कराया जा रहा है।

प्रभावित हो रही है प्रजनन क्षमता उन्होंने बताया कि गौशाला स्थित कबूतर चुग्गाघर में दिन भर भारी तादात में कबूतर आदि पक्षी दाना चुगने आते है। घनी आबादी व घटते जंगलों के कारण कबूतर पक्षी को घोंसला बनाने के लिए सुरक्षित स्थान उपलब्ध नहीं हो रहा है। इससे कबूतरों की प्रजनन क्षमता प्रभावित हो रही है। ऐसे में गौशाला कमेटी के आनन्द शारदा व दुर्गेश कुमार राठी की प्रेरणा से भामाशाह ताराचंद नरेश कुमार हरवानी पक्षी घर बनाने के लिए तैयार हुए। इसकी लागत लगभग 8 लाख रुपए आएगी।
केकड़ी: पक्षीघर के लिए भूमि पूजन करते भामाशाह एवं गौशाला समिति के सदस्य।

वैदिक मंत्रोच्चार के साथ की पूजा अर्चना शनिवार को भामाशाह ताराचन्द हरवानी, गौशाला कमेटी के छीतर मल शर्मा, पूरण कुमार कारिहा, भंवर लाल फतेहपुरिया, कैलाश चन्द्र गर्ग, रामनारायण डांगा आदि ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पक्षी घर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया। पंडित नवल किशोर मिश्रा ने पूजा अर्चना करवाई तथा निर्माण कार्य का शुभारम्भ करवाया। इस मौके पर गौशाला के ट्रस्टी सुरेन्द्र जोशी, सदस्य छीतर मल न्याती, दुर्गेश राठी, रामकरण चौधरी, राधेश्याम विजय, विजय दूदानी, किशन प्रकाश सोनी, काशीराम विजय, रतन पारीक, सोमप्रकाश जेतवाल समेत कई जने उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES