Friday, August 15, 2025
Homeसामाजिकआत्मरक्षा के लिए जूडो कराटे सीखना जरुरी, विपदा के समय स्वयं की...

आत्मरक्षा के लिए जूडो कराटे सीखना जरुरी, विपदा के समय स्वयं की रक्षा करने में मिलती है सहायता

केकड़ी, 11 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): भारत विकास परिषद के तत्वावधान में आयोजित अभिरूचि शिविर में गुरुवार को जूडो कराटे का प्रशिक्षण आरम्भ हुआ। सापण्दा रोड स्थित पटेल विद्यालय में बालिकाओं के लिए आयोजित प्रशिक्षण की शुरुआत में अतिथियों ने भारत माता व सरस्वती माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन किया। महिला प्रमुख ममता विजय ने बताया कि जूडो कराटे का प्रशिक्षण कराटे में ब्लैक बेल्ट निलेश नामा द्वारा दिया जा रहा है। यह शिविर 23 मई तक चलेगा।
केकड़ी: भाविप की ओर से आयोजित अभिरूचि शिविर के उद्घाटन समारोह में मंचासीन अतिथि।
ये रहे मौजूद इस दौरान पटेल आदर्श विद्या निकेतन स्कूल की प्रधानाचार्या विनीता जोशी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रही। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि आत्मरक्षा के लिए जूडो कराटे सीखना बेहद जरूरी है। आत्मरक्षा के लिए सीखी गई विधाओं से विपदा के समय स्वयं की रक्षा करने में सहायता मिलती है। इस मौके पर भाविप की महिला सदस्य शांता माहेश्वरी, श्यामा बियाणी, दिव्या जैन, अर्चना शर्मा, सुमन जैन समेत प्रशिक्षणार्थी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES