Friday, March 14, 2025
Homeविधिक सेवाआत्महत्या के लिए प्रेरित करने के मामले में आरोपी पति को मिली...

आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के मामले में आरोपी पति को मिली राहत, न्यायालय ने किया जमानत पर रिहा

केकड़ी, 22 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के मामले में राजस्थान हाईकोर्ट ने आरोपी पति को बड़ी राहत देते हुए जमानत पर रिहा करने के आदेश दिए है। प्रकरण के तथ्यों के अनुसार बड़ला जिला टोंक निवासी अंकित ने गत 3 जून 2023 को केकड़ी शहर थाना पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी बहन सुमन उर्फ मोना जाट का विवाह दस वर्ष पहले गोरधनपुरा हाल ब्यावर रोड निवासी जितेन्द्र उर्फ जितू जाट पुत्र महावीर जाट के साथ हुआ था। जितेन्द्र ऋषिकेश एम्स में कार्य करता है। जितेन्द्र व सुमन के साढ़े तीन साल की एक बच्ची है। शादी के बाद कुछ समय तक सब कुछ ठीक चला, लेकिन बाद में पति एवं ससुराल वालों ने दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। दो जून की रात्रि को पति जितेंद्र, देवर सुरेंद्र, सास लाडा एवं ननद शारदा व माया ने सुमन के साथ मारपीट की व गला दबाकर हत्या कर दी।
बचाव पक्ष के वकील एडवोकेट मनोज आहूजा एवं रविन्द्र पालीवाल।

पीहर पक्ष को नहीं दी सूचना घटना को आत्महत्या का रूप देने के लिए सुमन के मृत शव को फांसी के फंदे पर लटका दिया। इस संबंध में न तो पुलिस को सूचना दी गई, न ही पीहर पक्ष के लोगों को बताया। पडौसियों से सुमन की मौत के बारे में पता चलने पर वे बड़ला से केकड़ी पहुंचे। जहां ससुराल वाले अंतिम संस्कार की तैयारियां कर रहे थे। शव को देखने पर पता चला कि उसके गले व एडी पर चोट के निशान हैं। पुलिस ने पीहर पक्ष की रिपोर्ट पर विवाहिता के पति जितेंद्र, देवर सुरेंद्र, सास लाडा एवं ननद शारदा व माया के खिलाफ विवाहिता को दहेज के लिए प्रताड़ित करने एवं हत्या करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया।

अनुसंधान के बाद किया गिरफ्तार अनुसंधान के बाद पुलिस ने जितेन्द्र को आत्महत्या के दुष्प्रेरण का दोषी मानते हुए गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। राजस्थान हाईकोर्ट में प्रस्तुत जमानत आवेदन पर बहस करते हुए बचाव पक्ष की ओर से एडवोकेट मनोज आहूजा व एडवोकेट रविन्द्र पालीवाल विविध तर्क दिए। उनका कहना रहा कि मामले में अनुसन्धान पूर्ण हो चुका है। अन्वीक्षा में समय लगने की सम्भावना है। आरोपी के खिलाफ झूठे तथ्यों के आधार पर चार्जशीट प्रस्तुत की गई है। वकीलों तर्कों से सहमत होते हुए न्यायालय ने जितेन्द्र का जमानत आवेदन स्वीकार कर लिया।
संबंधित समाचार देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, पीहर पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप

पीहर पक्ष ने लगाया दहेज के लिए प्रताड़ित करने एवं गला दबाकर हत्या करने का आरोप, पुलिस ने पति समेत पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शुरू की जांच

RELATED ARTICLES