Site icon Aditya News Network – Kekri News

आदान विक्रेताओं के प्रशिक्षण शिविर में किसानों को उच्च गुणवत्ता युक्त उर्वरक, बीज व कीटनाशक दवाएं उपलब्ध करवाने के दिए निर्देश

कृषि आदान विक्रेताओं के प्रशिक्षण शिविर में मंचासीन अधिकारीगण।

केकड़ी, 26 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): कार्यालय सहायक निदेशक कृषि (विस्तार) केकड़ी के प्रशिक्षण सभागार में गुरुवार को कृषि उपजिला-केकड़ी क्षेत्र में पंचायत समिति केकड़ी, सावर, सरवाड़ एवं अरांई के सहकारी एवं निजी कृषि आदान विक्रेताओं के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण के दौरान उपनिदेशक कृषि (विस्तार) जिला परिषद अजमेर जितेन्द्र सिंह शक्तावत ने आगामी खरीफ के मौसम में किसानों को उच्च गुणवत्ता युक्त उर्वरक, बीज व कीटनाशक दवाऐं उपलब्ध करवाने के लिए विक्रेताओं को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। साथ ही आदान विक्रेताओं को उर्वरकों का वितरण आवश्यक रूप से पॉस मशीन द्वारा ही करने को कहा। प्रतिष्ठानों पर वैध अनुज्ञापत्र (लाईसेंस), स्टॉक का संधारण, कृषकों को विक्रय आदान का बिल आदि अनिवार्य रूप से देने के लिए जागरूक किया गया। उपनिदेशक कृषि (विस्तार) अजमेर ने बताया कि आगामी 01 जून से 30 जून तक कृषि विभाग द्वारा सघन गुण नियंत्रण कार्यक्रम का भी आयोजन होगा। जिसमें विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों का निरीक्षण एवं उर्वरक, बीज व कीटनाशी नमूनों का आहरण किया जाएगा। जिससे किसानों को उच्च गुणवत्ता युक्त आदान प्राप्त हो सकें। उर्वरक, बीज, कीटनाशी के संतुलित उपयोग के लिए कृषकों को जागरूक रहने को कहा। साथ ही राज्य में अवैध हर्बीसाईड टोलरेंट कपास बीजों का विक्रय कतिपय बीज विक्रेताओं द्वारा अवैध रूप से किया जा रहा है, जबकि राज्य में उक्त प्रकार के बीजों का विक्रय एवं खेती करना प्रतिबंधित है। अतः उक्त प्रकार के बीजों का विक्रय नहीं हो इस बाबत आवश्यक निर्देश दिए गए।

प्रशिक्षण शिविर में मौजूद कृषि आदान विक्रेता।

सहायक निदेशक कृषि (विस्तार) केकड़ी हेमराज मीणा ने बताया कि हमें सामूहिक रूप से किसानों के हित में राज्य सरकार एवं विभागीय दिशानिर्देशानुसार कार्य करना चाहिए तथा किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं अनियमितता नहीं करनी चाहिए। प्रशिक्षण के दौरान कृषि अधिकारी (पौध संरक्षण) डॉ. सौरभ गर्ग ने बताया कि आदान विक्रेताओं के लाईसेंस में कृषि आदानों का पी. सी. अनिवार्य रूप से जुड़ा हुआ होना चाहिए। राजेश भोगावत कृषि पर्यवेक्षक मुख्यालय अजमेर ने प्रतिष्ठानों का राजकिसान साथी जियो टैगिंग एप्प के माध्यम से जियो टैगिंग आवश्यक के करने के निर्देश दिए। साथ ही पुराने लाईसेंस को राजकिसान पर अपडेट करने के लिए कहा। इसके अभाव में लाईसेंस नवीनीकरण (रिन्यूवल) नहीं होगा। प्रशिक्षण के दौरान क्षेत्रीय उपप्रबंधक (इफ्को) रामस्वरूप जाट व इफ्को एमसीटीएमई अरविन्द गुप्ता ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में कृषि अधिकारी (फसल) सोनू गेट, सहायक कृषि अधिकारी शफीक अहमद अंसारी, कृषि पर्यवेक्षक गोपाल लाल बैरवा आदि उपस्थित रहे। प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपजिला केकडी क्षेत्र के लगभग 150 आदान विक्रेताओं ने भाग लिया।

Exit mobile version