Site icon Aditya News Network – Kekri News

आधार कार्ड का दुरुपयोग कर जमीन हड़पने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, नायब तहसीलदार ने दर्ज कराया था मुकदमा

पुलिस ​थाना केकड़ी शहर (फाइल फोटो)

केकड़ी, 10 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां आधार कार्ड का दुरुपयोग कर जमीन हड़पने एवं जमीन का विक्रय पत्र पंजीबद्ध कराने के मामले में केकड़ी शहर थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी राजवीर सिंह ने बताया कि केकड़ी के नायब तहसीलदार संजय सारस्वत ने गत 13 जुलाई 2022 को रिपोर्ट दर्ज करवाई कि कुमावतों का नयागांव निवासी रामराज कुमावत पुत्र जगदीश कुमावत ने महावीर पुत्र जगदीश कुमावत के आधार कार्ड का दुरुपयोग कर कुमावतों का नयागांव एवं बघेरा में स्थित भूमि का विक्रय पत्र बिशन बागरिया पुत्र नाथू बागरिया निवासी सापण्दा तहसील सरवाड़ के नाम पंजीबद्ध करवा दिया। इस बारे में हल्का पटवारी बघेरा ने मौखिक रूप से अवगत कराया तब पूरा मामला संज्ञान में आया। पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरु किया। अनुसंधान के बाद पुलिस ने आरोपी रामराज कुमावत को गिरफ्तार कर लिया। अनुसंधान अधिकारी एसआई भोपाल सिंह ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है तथा पता लगाया जा रहा है कि आरोपी ने आधार कार्ड को कहां मोडिफाई करवाया है। आरोपी को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
संबंधित समाचार देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें।

आधार कार्ड का किया दुरुपयोग, नायब तहसीलदार ने दर्ज कराया मुकदमा


Exit mobile version