Site icon Aditya News Network – Kekri News

आधुनिक तकनीक से खेती कर बढ़ाएं पैदावार, किसानों को दी विभिन्न योजनाओं की जानकारी

केकड़ीः रबी किसान गोष्ठी में मंचासीन अतिथि।

केकड़ी, 21 सितंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): आत्मा योजना के तहत पंचायत समिति सभा भवन में बुधवार को ब्लॉक स्तरीय रबी किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। सहायक कृषि अधिकारी प्रहलाद कुमार पारीक ने बताया कि गोष्ठी की अध्यक्षता पंचायत समिति प्रधान होनहार सिंह राठौड़ ने की। कृषि उप निदेशक एवं पदेन परियोजना निदेशक आत्मा अजमेर बुद्धि प्रकाश पारीक ने कृषक भ्रमण, प्रशिक्षण, नवाचार, फसल प्रदर्शन, फार्मर फील्ड स्कूल प्रदर्शन, कृषक समूह गठन, कृषक पुरस्कार योजना, उन्नत कृषि, पशुपालन ,नवाचार, जैविक खेती एवं उद्यानिकी आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

केकड़ीः रबी किसान गोष्ठी को संबोधित करते पंचायत समिति प्रधान होनहार सिंह राठौड़।

उन्नत खेती के दिए टिप्स गोष्ठी में सेवानिवृत्त सहायक निदेशक परमेश्वर लाल शर्मा, सेवानिवृत्त सहायक कृषि अधिकारी शफीक अहमद अंसारी, सहायक कृषि अधिकारी हनुमान सिंह राठौड़, पशु चिकित्सक डॉ. नरेंद्र चौहान समेत अन्य ने भी विचार व्यक्त किए। आयोजन में बद्रीलाल जाट, अभय सिंह, सांवर लाल गुर्जर, महावीर प्रसाद गुर्जर, दुर्गेश गुर्जर, शंकर लाल बैरवा, सन्जू जाट, चंद्र प्रकाश गुर्जर, सवाई राम गुर्जर समेत अन्य ने सहयोग किया। संचालन सेवानिवृत सहायक कृषि अधिकारी रतनलाल पुरोहित ने किया।

Exit mobile version