Site icon Aditya News Network – Kekri News

आधुनिक नर्सिंग आंदोलन की जन्मदाता फ्लोरेंस नाइटिंगेल के कार्यों का किया बखान, योगदान को किया नमन

केकड़ी: राजकीय मॉडल नर्सिंग संस्थान में नर्सिंग दिवस पर फ्लोरेंस नाइटिंगेल के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन करते अतिथि।

केकड़ी, 12 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजकीय मॉडल नर्सिंग संस्थान में शुक्रवार को नर्सिंग जन्मदात्री फ्लोरेंस नाइटिंगेल का जन्मदिन विविध आयोजनों के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में राजकीय जिला चिकित्सालय के उप नियंत्रक डॉ. दुर्गेश रॉय, डॉ. अभिषेक पारीक व सीनियर नर्सिंग ऑफिसर अरविंद कुमार छीपा अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। शुरुआत में अतिथियों ने फ्लोरेंस नाइटिंगेल के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन किया तथा पुष्प अर्पित किए।

जीवनी पर डाला प्रकाश डॉ. दुर्गेश रॉय ने फ्लोरेंस नाइटिंगेल की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बताया कि नर्स का मतलब केवल सेवा ही है। फ्लोरेंस नाइटिंगेल ने क्रिमिया युद्ध के दौरान रात को लालटेन की रोशनी में घायल सैनिकों की मदद की। इससे उनको परिवारजनों के क्रोध का सामना करना पड़ा। इसके बावजूद वह अपने कर्तव्य पथ पर संकल्प के साथ डटी रही। उन्होंने जो सेवा की वो निस्वार्थ भाव से की थी। ठीक उसी प्रकार हमें भी निस्वार्थ भाव से सेवा करनी चाहिए।
केकड़ी: राजकीय मॉडल नर्सिंग संस्थान में नर्सिंग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मौजूद विद्यार्थी।
परस्पर सहयोग की भावना जरूरी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. अभिषेक पारीक ने कहा कि अस्पताल एक परिवार होता है और परिवार तभी आगे बढ़ता है, जब परिवार के सभी सदस्य परस्पर सहयोग की भावना रखते हैं, और टीम भावना से कार्य करते है। इस दौरान अतिथियों ने संस्थान के विद्यार्थियों को नर्सिंग प्रतिज्ञा की शपथ दिलाई। इस मौके पर संस्थान प्रभारी सुरेंद्र कुमार बडोला, नर्सिंग ट्यूटर तोशिफ अहमद, कन्हैया लाल टेलर, शोभा शर्मा, संजू शर्मा व नर्सिंग ट्यूटर अंकित उपाध्याय आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version