केकड़ी, 06 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अकलेश शर्मा ने कहा कि शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखना पुलिस का पहला कर्तव्य है। इसमे किसी तरह की कोताही नहीं बरती जाएगी। वे शनिवार को शहर थाना पुलिस में आयोजित सीएलजी की बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों की गतिविधियां किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सामाजिक सौहार्द व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आमजन को पुलिस व प्रशासन का सहयोग करना चाहिए। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों को चिन्हित करने की आवश्यकता है। ऐसे लोगों की पहचान होने पर अप्रिय घटनाओं को रोकने में आसानी रहती है।
सीएलजी सदस्यों को भी समझनी होगी जिम्मेदारी शर्मा ने कहा कि सीएलजी सदस्यों को आसपास घटित होने वाली घटनाओं के बारे में तत्काल पुलिस को सूचित करना चाहिए। आमजन को किसी भी तरह की परेशानी होने पर पुलिस को बताना चाहिए। आपसी सद्भाव व भाईचारा कायम रखने के लिए सीएलजी सदस्यों के साथ आम नागरिकों का सहयोग भी जरुरी है। बैठक में पुलिस उप अधीक्षक खींवसिंह राठौड़ व शहर थानाधिकारी राजवीर सिंह ने भी विचार व्यक्त किए।
केकड़ी: शहर थाना पुलिस में आयोजित बैठक में मौजूद सीएलजी सदस्य।
ये रहे मौजूद बैठक में मोहम्मद सईद नकवी, गोपी चौधरी, रमेश सागरिया, विनय पाण्ड्या, अब्दुल सलाम गौरी, गिरिराज चांवला, नौरतमल तेली, पृथ्वीराज गुर्जर, शिवप्रसाद तोषनीवाल, इंसाफ अली शोरगर, योगेश कोरवानी, विनोद विजय, रामधन माली समेत कई जने मौजूद रहे।
आपसी सौहार्द बनाए रखने पर हुई चर्चा, एडिशनल एसपी बोले— शांति व कानून व्यवस्था में आमजन का सहयोग जरुरी
