Thursday, May 1, 2025
Homeक्राइम न्यूजआपसी सौहार्द व भाईचारे के साथ मनाएं पर्व एवं त्योहार, सीएलजी एवं...

आपसी सौहार्द व भाईचारे के साथ मनाएं पर्व एवं त्योहार, सीएलजी एवं शांति समिति की बैठक में बोले वक्ता

केकड़ी, 6 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली ने कहा कि त्योहार पर शांति व कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए सभी को मिलजुल कर प्रयास करने होंगे। वे शनिवार को केकड़ी शहर थाना पुलिस में आयोजित सीएलजी व शांति समिति की बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि मोहर्रम सहित अन्य त्योहारों पर शांति व्यवस्था बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है। बैठक में पुलिस उप अधीक्षक शमशेर खान, थानाधिकारी सुधीर कुमार उपाध्याय सहित अन्य ने भी विचार व्यक्त किए। बैठक में मोहर्रम के दिन बाजारों की समुचित सफाई करवाने सहित अन्य बिन्दुओं पर विचार विमर्श किया गया। सदस्यों ने सभी त्योहार आपसी सद्भाव से मनाने की प्रतिबद्धता दर्शाई। बैठक में किशनलाल डसाणियां, मोहम्मद सईद नकवी, अब्दुल सलाम गौरी, गोपीचन्द चौधरी, दशरथ साहू, विनय पाण्ड्या, प्रधान सैनी, रमेश तेली, नौरतमल रेगर, इंसाफ अली शोरगर, अतुल दाधीच सहित अन्य ने सुझाव दिए। बैठक में अजमेर विद्युत वितरण निगम के कनिष्ठ अभियंता धनराज मीणा एवं नगर पालिका के वरिष्ठ सहायक रामगोपाल डांगा भी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES