केकड़ी, 25 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): भाजपा शहर मण्डल की ओर से शनिवार को आपातकाल दिवस का विरोध किया गया। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने काली पट्टी बांधकर व आपातकाल विरोधी नारे लिखी हुई तख्तियां हाथों में लेकर प्रदर्शन किया तथा जय जवान जय किसान स्मारक पर धरना दिया। धरने को सम्बोधित करते हुए भाजपा नेता राजेन्द्र विनायका, प्रधान होनहार सिंह राठौड़, मण्डल अध्यक्ष अनिल राठी आदि ने कहा कि आपातकाल के दौरान लाखों राष्ट्र भक्तों ने लोकतंत्र की स्थापना के लिए यातनाएं सहन की थी। हर भारतवासी को उन राष्ट्र भक्त सैनानियों के बलिदान से प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण में सहयोग करना चाहिए।
इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष सत्यनारायण चौधरी, नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र चौधरी, एससी मोर्चा जिला महामंत्री धनराज नायक, मण्डल उपाध्यक्ष महावीर साहू, शैक्षिक प्रकोष्ठ जिला सहसंयोजक रोहित जांगिड़, एससी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष महेश बोयत, मंडल महामंत्री कमल सांखला व रामबाबू सांगरिया, वरिष्ठ नेता छीतरमल जेतवाल, मंत्री प्रीतम जैन व सुरेश सेन, आईटी प्रकोष्ठ संयोजक रोहन राठी, पंचायत प्रकोष्ठ मंडल संयोजक विनोद गोठरवाल, ओबीसी मोर्चा महामन्त्री बंटी माली, प्रधान सैनी, संजय बेनीवाल, महावीर प्रसाद धाकड़, हनुमान धाकड़, भगवान दत्त शर्मा, नरेंद्र पारीक, ललित चौधरी, भूपेंद्र सिंह सापुन्दा, घीसू सिंह रामपाली, घीसालाल गुर्जर, गोपाल गुर्जर, किशनलाल गुर्जर, भागचंद मेवाड़ा, गणेश पाराशर, बजरंग जाट, बन्नालाल जाट, बद्रीलाल गुर्जर, रामप्रसाद बैरवा, सोनाथ गुर्जर, गणेश झाड़ेला, हेमंत धाकड़, शंकरलाल धाकड़, सूरज वैष्णव, कन्हैयालाल विजयवर्गीय, सांवरलाल कीर सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।