Site icon Aditya News Network – Kekri News

आमंत्रण पत्र बांटकर आमसभा में शामिल होने का दिया न्योता, विशाल जनसमूह की मौजूदगी में नामांकन दाखिल करेंगे डॉ. रघु शर्मा

केकड़ी: कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. रघु शर्मा की नामांकन रैली के लिए जनसम्पर्क करते कार्यकर्ता।

केकड़ी, 05 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. रघु शर्मा सोमवार को नामजदगी का पर्चा दाखिल करेंगे। पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह शक्तावत ने बताया कि नामांकन दाखिल करने से पहले पटेल मैदान में विशाल आमसभा आयोजित की जाएगी। इस दौरान कांग्रेस के कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे। आमसभा में शामिल आमजन व कांग्रेस कार्यकर्ता रैली के रूप में उपखण्ड कार्यालय पहुंचेंगे। जहां डॉ. रघु शर्मा अपना नामांकन दाखिल करेंगे।

कार्यकर्ताओं ने किया बाजार का दौरा नामांकन रैली को सफल बनाने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रविवार को शहर के प्रमुख बाजारों का दौरा किया तथा लोगों को आमंत्रण पत्र सौंपा। इस मौके पर राजस्थान फार्मेसी काउंसिल के सदस्य राजेन्द्र भट्ट, शर्मा की पत्नी वीरा शर्मा, नगर कांग्रेस अध्यक्ष हेमन्त जैन, युवा नेता धनेश जैन, पार्षद रमाकांत दाधीच, रतन पंवार समेत अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
केकड़ी: जनसम्पर्क के दौरान ग्रामीणों से रूबरू होते डॉ. रघु शर्मा।

शर्मा ने किया जनसम्पर्क केकड़ी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. रघु शर्मा ने रविवार को उगाई, निमोद, छोटा शाहपुरा, बीरवाड़ा, भराई, देवपुरा, फारकिया, रणजीतपुरा, सवाईपुरा व प्रान्हेड़ा आदि गांवों का दौरा किया तथा कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस दौरान ग्रामीणों ने डॉ. रघु शर्मा का माल्यार्पण एवं साफा बंधवाकर अभिनन्दन किया। कई स्थानों पर उन्हें गुड़ व फलों तौला गया। इस दौरान पीसीसी सदस्य सागर शर्मा सहित कांग्रेस के कई कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।

Exit mobile version