Site icon Aditya News Network – Kekri News

आमजन की प्यास बुझाने के लिए भाविप ने शुरु किया अस्थाई जल मंदिर

भारत विकास परिषद की ओर से बस स्टैण्ड पर शुरु किए गए अस्थाई जल मंदिर में सेवा देते परिषद के सदस्य।

केकड़ी, 14 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): भारत विकास परिषद शाखा केकड़ी की ओर से सेवा प्रकल्प के तहत बस स्टैण्ड परिसर में अस्थाई जल मंदिर शुरु किया गया है। अध्यक्ष कैलाश चन्द जैन ने बताया कि भीषण गर्मी, पुलिस कान्स्टेबल परीक्षा एवं शादी विवाह के सीजन को देखते हुए बस स्टैण्ड इलाके में शीतल पेयजल उपलब्ध कराने की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। इसी भावना को लेकर यहां अस्थाई जल मंदिर शुरु किया गया है। यह सेवा शनिवार, रविवार एवं सोमवार को सुबह 8 बजे से शाम 7 बजे तक उपलब्ध रहेगी। जैन ने बताया कि सेवा प्रकल्प के तहत कस्बे में पहले से ही दो स्थाई एवं 8 अस्थाई जल मंदिर संचालित किए जा रहे है। जल सेवा के कार्य में शनिवार को यज्ञनारायण सिंह शक्तावत, शिवकुमार माहेश्वरी, अशोक रांटा, अनिल राठी, रामगोपाल माली, नंदकिशोर तिवाडी, गोपाल सोनी, पुरुषोत्तम काबरा, डॉ. आदित्य उदयवाल, नन्दलाल गर्ग समेत कई अन्य सदस्यों ने सेवाएं दी।

Exit mobile version