केकड़ी, 31 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): नगर एवं ब्लॉक कांग्रेस की ओर से मंगलवार को भारत की पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की पुण्य तिथि बलिदान दिवस के रूप में मनाई। अजमेर रोड स्थित विधायक आवास पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक डॉ. रघु शर्मा सहित अन्य कांग्रेसजनों ने इंदिरा गांधी के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
इंदिरा गांधी के बताए रास्ते पर चलने के लिए किया प्रेरित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए शर्मा ने इंदिरा गांधी के बताए हुए मार्ग पर चलकर राष्ट्र की सेवा करने का आह्वान किया। इस मौके पर नगर कांग्रेस अध्यक्ष हेमन्त जैन, युवा नेता धनेश जैन, सरपंच प्रतिनिधि सांवरलाल गुर्जर समेत अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
आयरन लेडी को किया नमन, राष्ट्र सेवा का किया आह्वान
