Wednesday, April 30, 2025
Homeधर्म एवं संस्कृतिआयो लाल झूलेलाल, सभई चवो झूलेलाल..., जेको चवंदो झूलेलाल, उनजा थिंदा बेड़ा...

आयो लाल झूलेलाल, सभई चवो झूलेलाल…, जेको चवंदो झूलेलाल, उनजा थिंदा बेड़ा पार…!

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) सिंधी समाज की ओर से चेटीचण्ड के अवसर पर सोमवार को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सुबह बंजारा मोहल्ला स्थित सिंधी मंदिर से विशाल वाहन रैली निकाली गई। शाम को भगवान झूलेलाल की विशाल शोभायात्रा निकाली गयी। शोभायात्रा में नवयुवक डांडिया नृत्य करते हुए चल रहे थे। जुलूस में सजाई गई जीवंत झांकियां लोगों के आकर्षण का केन्द्र थी। शोभायात्रा सिंधी मंदिर से रवाना होकर घण्टाघर, अजमेरी गेट, कटला मस्जिद, गणेश प्याऊ, खिडक़ी गेट, चारभुजा मंदिर होते हुए महिला घाट पहुंची जहां ज्योति का विसर्जन किया गया। यहां लाल साहब के पंजड गाए गए।

RELATED ARTICLES