Site icon Aditya News Network – Kekri News

आरएएस प्री परीक्षा के लिए आयोग ने जारी किए प्रवेश पत्र, केकड़ी में 17 सेन्टर पर 5672 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा

प्रतीकात्मक फोटो

केकड़ी, 28 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवा (आरएएस) 2023 प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 1 अक्टूबर किया जाएगा। इस परीक्षा में बैठने वाले अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र गुरुवार को जारी कर दिए गए है। इस बार एग्जाम के लिए कुल 6 लाख 97 हजार 51 कैंडिडेट्स ने ऑनलाइन आवेदन किया है। एग्जाम 46 जिलों में 2158 सेंटर पर होगा। जिला कलक्टर खजान सिंह ने बताया कि केकड़ी में 17 सेन्टर निर्धारित किए गए है। यहां कुल 5672 अभ्यर्थी पंजीकृत है।
वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे प्रवेश पत्र परीक्षाओं के प्रवेश-पत्र आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किए गए हैं। अभ्यर्थी अपना प्रवेश-पत्र आयोग की वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध एडमिट कार्ड लिंक पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे। अभ्यर्थी https://sso.rajasthan.gov.in पर लॉगिन कर सिटीजन एैप (जी2सी) में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल लिंक का चयन कर भी संबंधित परीक्षा का प्रवेश-पत्र डाउनलोड कर सकते है।

हर सवाल का जवाब देना जरूरी राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की भर्ती परीक्षाओं में अब कैंडिडेट को हर सवाल का जवाब देना होगा। कैंडिडेट ने किसी भी प्रश्न का जवाब नहीं दिया तो निगेटिव मार्किंग होगी। आयोग ने भर्ती परीक्षा से यह नया नियम लागू किया है। अब तक एग्जाम में किसी भी सवाल के जवाब में 4 ऑप्शन दिए जाते थे, लेकिन अब 5 ऑप्शन मिलेंगे। 5वां ऑप्शन होगा- सवाल हल नहीं करने की सहमति। अगर कैंडिडेट को किसी भी सवाल का जवाब नहीं आता तो वह वह 5वां ऑप्शन सिलेक्ट कर सकेगा। अभ्यर्थी को सही उत्तर भरते हुए 5 में से केवल एक गोले को ओएमआर शीट पर नीले बॉल पाइंट पेन से गहरा कर भरना होगा।

एक विकल्प भरना अनिवार्य प्रत्येक प्रश्न के किसी एक विकल्प को भरना अनिवार्य होगा। यदि अभ्यर्थी प्रश्न का उत्तर नहीं देना चाहे तो 5 वें विकल्प को भरना होगा। किसी भी विकल्प का चयन न करने पर प्रति प्रश्न 1/3 अंक काटे जाएंगे। अभ्यर्थी की ओर से 10 प्रतिशत से अधिक प्रश्नों में यदि किसी भी विकल्प का चयन नहीं किया जाता है तो उसे उस परीक्षा में अयोग्य ठहरा दिया जाएगा। समस्त प्रश्नों में किसी एक विकल्प का चयन कर उसे भरने के लिए 10 मिनट का अतिरिक्त समय भी अभ्यर्थियों को दिया जाएगा। ओएमआर शीट में एग्जाम के बाद छेड़छाड़ रोकने के लिए ये फैसला किया गया है।

चयन प्रक्रिया पूर्ण होने तक सुरक्षित रखनी होगी ओएमआर शीट की कॉपी अभ्यर्थियों को परीक्षा समाप्ति पर पूरी ओएमआर शीट वीक्षक को सौंपनी होगी। वीक्षक इसकी मूल प्रति को स्वयं के पास जमा कर कार्बन कॉपी परीक्षार्थी को देंगे। इस कार्बन कॉपी को परीक्षार्थी अपने साथ ले जा सकेगा। चयन प्रक्रिया पूर्ण होने तक परीक्षार्थी को इस कार्बन कॉपी को सुरक्षित रखना होगा। आयोग की ओर से मांगने पर इसे प्रस्तुत करना होगा।
संबंधित समाचार देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

केकड़ी में पहली बार होगी RAS प्री परीक्षा, तैयारियों में जुटा प्रशासन, 17 सेन्टर पर 5672 अभ्यर्थी आजमाएंगे किस्मत

आरएएस प्री परीक्षा में पहली बार लागू होगा सख्त कानून, कड़ी सजा व सम्पत्ति अधिग्रहण समेत भारी जुर्माने का है प्रावधान

Exit mobile version