Site icon Aditya News Network – Kekri News

आर्केस्ट्रा नाइट में जमकर थिरके कलाकार, दर्शकों ने की हौसला अफजाई

केकड़ीः तेजा मेले के अवसर पर आयोजित आर्केस्ट्रा नाइट में डांस प्रस्तुत करते कलाकार।

केकड़ी, 2 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): नगर पालिका मण्डल की ओर से तेजा मेले के अवसर पर गुरुवार रात्रि को कृषि उपज मण्डी परिसर में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे नीमच की नाइस नाइट आर्केस्ट्रा के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर दर्शकों को आहे भरने के लिए मजबूर कर दिया। इस दौरान कलाकारों ने एकल नृत्य, सामूहिक नृत्य, सामूहिक गीत, कॉमेडी आदि प्रस्तुत की। सांस्कृतिक संध्या के दौरान भवई नृत्य सबके आकर्षण का केन्द्र रहा। उपस्थित दर्शकों ने डांस की प्रस्तुतियों पर महिला कलाकारों की जमकर हौसला अफजाई की।

केकड़ीः तेजा मेले के अवसर पर आयोजित आर्केस्ट्रा नाइट में भवई नृत्य प्रस्तुत करती कलाकार।

ये रहे अतिथि इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम शर्मा मुख्य अतिथि एवं पुलिस उप अधीक्षक खींवसिंह राठौड, कांग्रेस नेता राजेन्द्र भट्ट, सामाजिक कार्यकर्ता शिवरतन गंदेरिया सावर, सरपंच पति सांवरलाल खटाणा रामपाली, कांग्रेस नेता श्यामलाल बैरवा एवं युवा कांग्रेस नेता धनेश जैन विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अध्यक्षता उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली ने की। शुरुआत में पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू, मेला संयोजक रमाकान्त दाधीच एवं अन्य पार्षदों ने अतिथियों का स्वागत किया। संचालन एस.एन. न्याती ने किया।
केकड़ीः तेजा मेले के अवसर पर आयोजित आर्केस्ट्रा नाइट में चरी नृत्य प्रस्तुत करते कलाकार।

वीणा कैसेट्स का रंगारंग कार्यक्रम आज तेजा मेले के अवसर पर शुक्रवार रात्रि को कृषि उपज मण्डी प्रांगण में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें वीणा कैसेट्स के कलाकार रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। अधिशासी अधिकारी बसन्त कुमार सैनी ने बताया कि 3 सितम्बर को कृषि उपज मण्डी प्रांगण में विशाल कवि सम्मेलन का आयोजन होगा, जिसमे कुमार विश्वास, बुद्धिप्रकाश दाधीच, सम्पत सरल, सुनील व्यास, अशोक चारण, भुवन मोहिनी, देवकरण मेघवंशी एवं कमल माहेश्वरी काव्य पाठ करेंगे।
केकड़ीः तेजा मेले के अवसर पर आयोजित आर्केस्ट्रा नाइट में नागिन डांस प्रस्तुत करती कलाकार।

तेजा दरबार एवं पगड़ी बंधन 5 सितम्बर को तेजा मेले के अवसर पर 5 सितम्बर को नगर पालिका रंगमंच पर मुख्य तेजा दरबार एवं पगड़ी बंधन समारोह का आयोजन किया जाएगा। 4 व 5 सितम्बर को तेजाजी का मारवाड़ी खेल एवं 6 सितम्बर को सुप्रसिद्ध नृत्यांगना गुलाबो सपेरा द्वारा कालबेलिया नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी। ये सभी कार्यक्रम नगर पालिका रंगमंच पर आयोजित होंगे।

Exit mobile version