Thursday, May 1, 2025
Homeधर्म एवं संस्कृतिआर्यिका मुक्तिश्री माताजी का समाधि मरण, डोल यात्रा दोपहर 1.15 बजे

आर्यिका मुक्तिश्री माताजी का समाधि मरण, डोल यात्रा दोपहर 1.15 बजे

केकड़ी। यहां घण्टाघर के समीप स्थित आदिनाथ मंदिर में विराजित मुक्तिश्री माताजी का मंगलवार सुबह समाधि मरण हो गया। समाज के धनेश जैन ने बताया कि डोल यात्रा दोपहर 1.15 बजे निकाली जाएगी। जो बघेरा रोड स्थित पांडुक​ शिला पहुंचेगी। जहां समाज के लोगों की मौजूदगी में विधिपूर्वक अंतिम संस्कार किया जाएगा।

 

RELATED ARTICLES