केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) आर्य समाज केकड़ी के तत्वावधान में मंगलवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर ऋषि बोध दिवस मनाया गया। इस अवसर पर सापण्दा रोड स्थित आर्य समाज मंदिर में वैदिक यज्ञ का आयोजन किया गया। आर्य समाज के अशोक आर्य ने महर्षि दयानन्द सरस्वती की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए ब्रह्म यज्ञ, देव यज्ञ, पितृ यज्ञ, बलिवैश्य यज्ञ एवं अतिथि यज्ञ अपनाने के लिए प्रेरित किया। सत्यनारायण सोनी सहित अन्य वक्ताओं ने महर्षि दयानन्द सरस्वती द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने की बात कही। इस मौके पर छोटूलाल कुमावत, मूलचन्द महावर, कपूरचन्द सोनी, गणेशसिंह भाटी, अशोक जेतवाल, फूलचन्द नागोरिया, यशवन्त बेली, शंभू सिंह चौहान, बजरंग सिकलीगर, कमलेश कुमार माली सहित अनेक आर्यजन मौजूद रहे।
आर्य समाज ने मनाया ऋषि बोध दिवस, हवन यज्ञ में दी आहूतियां

केकड़ी में ऋषि बोध दिवस पर वैदिक यज्ञ करते आर्य समाज के लोग।