Friday, August 15, 2025
Homeशासन प्रशासनआवारा जानवरों से किसान परेशान, पिछड़ रही खेती, हो रहा नुकसान

आवारा जानवरों से किसान परेशान, पिछड़ रही खेती, हो रहा नुकसान

केकड़ी, 21 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां किसानों के प्रतिनिधिमण्डल ने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी बसन्त कुमार सैनी को ज्ञापन सौंपकर आवारा जानवरों से निजात दिलाने की मांग की है। नगर पालिका में नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र चौधरी के नेतृत्व में आए किसानों का कहना रहा कि सुअर तथा अन्य आवारा जानवर खड़ी फसलों को नष्ट कर रहे है। इसके कारण किसान परेशान है। किसान जानवरों से बचाने के लिए दिन रात फसल की रखवाली कर रहे हैं। कुछ किसान तो फसलों की सुरक्षा के लिए खेतों में मचान बनाकर रह रहे हैं। उन्होंने बताया कि सुअर एवं अन्य आवारा जानवर खेतों में घुसकर फसलों को नष्ट कर देते हैं। किसान अपने खेतों की बैरिकेडिंग भी कर रहे हैं। फिर भी ये जानवर कहीं न कहीं से खेतों में घुस जाते हैं। किसानों का कहना रहा कि फसलों के चरे जाने से खेती पिछड़ रही है। इससे पैदावार घट रही है तथा नुकसान उठाना पड़ रहा है। किसानों ने प्रशासन से अनुरोध किया कि उन्हें इन आवारा पशुओं के उत्पात से तत्काल छुटकारा दिलाया जाए। ईओ सैनी ने किसानों की बात सुनकर आगामी सात दिन में टेण्डर प्रक्रिया शुरु करने के लिए आश्वस्त किया। इस मौके पर राजेन्द्र चौधरी, कैलाश चौधरी, सज्जन बोयत, धनराज चौधरी, ओमप्रकाश चौधरी, सत्यनारायण वैष्णव, रामावतार चौधरी, लादू जाट, गोपाल करिवाल, रामप्रसाद रेगर, राजू वैष्णव, पोलू करिवाल सहित कई किसान मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES