Site icon Aditya News Network – Kekri News

आहूजा ने निभाया सामाजिक सरोकार, माताजी की स्मृति को चिरस्थायी बनाए रखने के लिए अस्पताल प्रशासन को उपलब्ध कराए आवश्यक उपकरण

बान्दनवाड़ा: राजकीय अस्पताल के प्रभारी अधिकारी को आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराते डॉ. मनोज आहूजा।

बान्दनवाड़ा, 27 अप्रैल (आदित्य न्यूज नेटवर्क): कस्बे के समाजसेवी एडवोकेट डॉ.मनोज आहूजा ने अपनी माता स्वर्गीय पदमा देवी की स्मृति में गुरुवार को स्थानीय राजकीय चिकित्सालय को ईसीजी मशीन व ट्रॉली भेंट की है। आहूजा ने बताया कि गत दिनों उन्हें जानकारी मिली कि अस्पताल में ईसीजी मशीन की जरुरत है। माताजी की स्मृति को जीवंत बनाए रखने के लिए उन्होंने अस्पताल प्रशासन को ईसीजी मशीन उपलब्ध करवाने का निर्णय किया।

जताया आभार ईसीजी मशीन उपलब्ध करवाने पर अस्पताल प्रशासन ने डॉ. मनोज आहूजा का आभार जताया। शुरुआत में अस्पताल प्रभारी डॉ. आर.आर. मीणा, डॉ.अशोक वर्मा, नर्सिंग ऑफिसर शेर सिंह लाम्बा, नर्सिंग ऑफिसर उमेश कुमार नागर, राजेश मिश्रा, कम्प्यूटर ऑपरेटर प्रधान रावत, मयंक जैन आदि ने आहूजा का माल्यार्पण एवं साफा बंधवा कर अभिनन्दन किया। इस मौके पर अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।

Exit mobile version