केकड़ी, 04 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सापणदा रोड़ स्थित श्री सुधासागर दिगम्बर जैन विद्या विहार सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन द्वारा आयोजित इंटरनेशनल इंग्लिश ओलंपियाड में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। इस परीक्षा में देशना जैन पुत्री पवन कुमार सिंघल, रचित चौधरी पुत्र मुकेश कुमार चौधरी, शिवांशी तिवारी पुत्री कृष्ण कुमार तिवारी व आरवी जैन पुत्री सुभाष कुमार जैन ने चौथी रैंक एवं अद्विका जैन पुत्री सोनू जैन ने आठवीं रैंक हासिल की है। इन बच्चों को मेडल व प्रमाण पत्र आदि देकर सम्मानित किया जाएगा।
इन्होंने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन इसी प्रतियोगिता में कक्षा तीन के निरपेक्ष नवदीप पुत्र नवदीप सिरसवा, कक्षा चार के मयंक वैष्णव पुत्र जितेंद्र कुमार साधु, कक्षा पांच की यशस्वी पंचोली पुत्री विकास पंचोली, कक्षा छह की अदिति जैन पुत्री सुभाष जैन, जिनाली जैन पुत्री राजकुमार जैन व यथा जैन पुत्री मनीष कुमार जैन, कक्षा सात की आस्था त्रिपाठी पुत्री चंद्र प्रकाश त्रिपाठी, कक्षा ग्यारह विज्ञान संकाय के आयुष मीणा पुत्र पृथ्वीराज मीणा एवं कक्षा बारह विज्ञान संकाय की मीनल पांडे पुत्री सुनील पांडे ने कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
इन्होंने दी बधाई विजेता रहे सभी विद्यार्थियों को संस्था के अध्यक्ष संजय कटारिया, सचिव आनंद सोनी, निदेशक अजय जैन, प्रधानाचार्य एस एन खण्डेलवाल, उपप्रधानाचार्य कैलाशचंद शर्मा व समन्वयक श्रीनारायण शर्मा ने बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
इंग्लिश ओलंपियाड में चार बच्चों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अर्जित की चौथी रेंक, एक को मिला आठवां स्थान
