केकड़ी, 18 सितंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): भारत सरकार के निर्देशानुसार नगर परिषद केकड़ी की ओर से सोमवार को स्वच्छ भारत अभियान 2.0 के तहत स्वच्छता लीग का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता परिषद सभापति कमलेश कुमार साहू ने की। लीग के सिटी कैप्टन रमाकांत दाधीच, पार्षद रतन पंवार, सहायक लेखाधिकारी भागचन्द बैरवा, स्वच्छ भारत मिशन के कोर्डिनेटर मोहित कुमार बैरवा, ब्रांड ऐम्बेसेडर सुनिधि जांगिड़ व अर्हम कटारिया आदि अतिथि के रूप में मौजूद रहे। शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई। वक्ताओं ने मिशन के उद्देश्यों के बारे में जागरूक किया तथा पॉलिथिन व प्लास्टिक के सामानों का उपयोग नहीं करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के बाद नगर के विभिन्न इलाकों में इंडियन स्वच्छता लीग 2.0 रैली निकाली गई। रैली में परिषदकर्मी, विद्यार्थी, सफाई मित्र एवं शहरवासी शामिल हुए।

इंडियन स्वच्छता लीग के तहत निकाली जागरूकता रैली, प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने के लिए किया प्रेरित

