केकड़ी, 19 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): ब्लॉक एवं नगर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती विविध कार्यक्रमों के साथ मनाई गई। पटेल मैदान स्थित कांग्रेस कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बताए मार्ग पर चलकर ही राष्ट्र के सर्वांगीण विकास का सपना सच किया जा सकता है। उनके बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता। इस मौके पर कांग्रेसजनों ने इंदिरा गांधी के चित्र के समक्ष पुष्प चढ़ा कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। कार्यक्रम में कांग्रेस के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इंदिरा गांधी को किया नमन, पदचिन्हों पर चलने का लिया संकल्प
