केकड़ी, 4 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की 12वीं विज्ञान की छात्रा रही अंजली मीणा, गुंजन साहू व ममता खटीक का चयन इंदिरा प्रियदर्शनी अवार्ड के लिए हुआ है। प्रधानाचार्य दशरथ सिंह शक्तावत ने बताया कि सत्र 2021-22 में विद्यालय में अध्ययनरत रही छात्रा अंजली मीणा, गुंजन साहू व ममता खटीक को पुरस्कार के तहत राज्य सरकार द्वारा एक लाख रुपए एवं स्कूटी प्रदान की जाएगी। प्रभारी व्याख्याता विनोद कुमार जैन, विद्यालय के मीडिया प्रभारी पारस कुमार जैन आदि ने तीनों छात्राओं को इंदिरा प्रियदर्शनी अवार्ड के लिए चयनित होने पर शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।
इंदिरा प्रियदर्शनी अवार्ड के लिए अंजली, गुंजन व ममता का चयन, पुरस्कार के तहत मिलेंगे एक लाख रुपए व स्कूटी
