Wednesday, October 15, 2025
Homeधर्म एवं संस्कृतिइक्यावन फीट का होगा रावण का पुतला, आंखें भी टिमटिमाएगा

इक्यावन फीट का होगा रावण का पुतला, आंखें भी टिमटिमाएगा

केकड़ी, 4 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी में दशहरा पर्व पर बुधवार को पटेल मैदान में 51 फीट ऊंचे रावण व 31—31 फीट ऊंचे कुम्भकर्ण व मेघनाद के पुतले का दहन किया जाएगा। नगर पालिका मण्डल के तत्वावधान में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के लिए रावण, कुम्भकर्ण एवं मेघनाद के पुतले बनाने का कार्य शुरु किया जा चुका है। पालिका के अधिशासी अधिकारी बसन्त कुमार सैनी ने बताया कि रावण दहन के दौरान भव्य व आकर्षक आतिशबाजी की जाएगी।

केकड़ी: रावण, कुम्भकर्ण व मेघनाद के पुतले तैयार करता कारीगर।

निकलेगी शोभायात्रा रावण दहन से पहले विजयवर्गीय समाज के तत्वावधान में कुंज मंदिर से रघुनाथ जी महाराज की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। जो नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए पटेल मैदान पहुंचेगी। जहां रामचरितमानस के विभिन्न दृष्टांतो सीताहरण, जटायु वध, लक्ष्मण मूर्छा, लंका दहन व रावण वध का सजीव मंचन होगा। रावण दहन के बाद रघुनाथजी की भव्य शोभायात्रा व झांकी बैण्ड-बाजों के साथ पुन: कुंज मंदिर पहुंचेगी।

RELATED ARTICLES