Site icon Aditya News Network – Kekri News

इन्द्रपुरा व फतेहगढ़ के मध्य होगा छात्र वर्ग का फाइनल मुकाबला

केकड़ी: जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में दमखम दिखाते खिलाड़ी।

केकड़ी, 14 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): निकटवर्ती ग्राम निमोद के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित 66वीं जिला स्तरीय 14 वर्ष छात्र/छात्रा वर्ग वॉलीबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन सोमवार को कई रोमांचक मुकाबले हुए। प्रतियोगिता मीडिया प्रभारी अब्दुल गफ्फार देशवाली ने बताया कि छात्र वर्ग में पहला सेमीफाइनल मुकाबला नॉवेल अकेडमी इंद्रपुरा व नागोला के मध्य खेला गया। इंद्रपुरा ने 3-0 मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाई। दूसरा मुकाबला अमृतवाणी स्कूल फतेहगढ़ बनाम डबरेला के मध्य खेला गया। जिसमें फतेहगढ ने 3-0 के सेट से मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। दोनो टीमो के मध्य फाइनल मुकाबला 16 नवम्बर को खेला जाएगा।

बालिका वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबले मंगलवार को प्रतियोगिता संयोजक पृथ्वीराज सिंह गौड़ ने बताया कि मंगलवार को बालिका वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे तथा बुधवार को दोनों वर्गों के फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। फाइनल मुकाबलों के बाद समपान समारोह आोजित यिका जाएगा। आोजन में गिरधर सिंह राठौड़, ओम प्रकाश जैन, श्याम सुंदर सेन, प्रकाश चंद आचार्य, सरदार सिंह, रामधन कुमावत, बजरंग लाल खाती, फूल चंद खाती, रोडू लाल, लोकेश चौहान, नंदलाल कुमावत, महावीर बसेर, अजय पारीक आदि ने सहयोग किया।

Exit mobile version