Site icon Aditya News Network – Kekri News

इम्पेक्ट फीचरः बैनर पोस्टर हटते ही निखर कर सामने आया घण्टाघर का स्वरूप, अब सारसंभाल की दरकार

इम्पेक्ट फीचर

केकड़ी, 21 सितंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): नगर पालिका की टीम ने बुधवार को घण्टाघर के चारों तरफ अवैध रूप से लगे बैनर पोस्टरों को हटवा दिया। बैनर पोस्टर हटते ही ऐतिहासिक घण्टाघर का स्वरूप निखर कर सामने आ गया। ऐसे लगा जैसे घण्टाघर ने कई दिनों की घुटन के बाद आज खुली हवा में सांस ली हो। गौरतलब है कि आदित्य न्यूज नेटवर्क ने 19 सितम्बर को ’बैनर पोस्टर की आड़ में छिपा ऐतिहासिक घंटाघर, मूल स्वरूप पर मंडरा रहा खतरा’ शीर्षक से समाचार प्रकाशित कर घण्टाघर की दुर्दशा से अवगत कराया था। खबर प्रकाशित होने पर हरकत में आए पालिका प्रशासन ने बुधवार को टीम भिजवा कर घण्टाघर के चारों तरफ अवैध रूप से लगे सभी बैनर व पोस्टरों को हटवा दिया।

केकड़ीः बैनर पोस्टर हटने के बाद घण्टाघर का निखरा स्वरूप।

फिर से शुरु हो रुका हुआ काम बाजार के लोगों का कहना रहा कि सारसंभाल के अभाव में घण्टाघर की स्थिति जीर्ण शीर्ण होती जा रही है। इसकी तत्काल प्रभाव से सारसंभाल की जानी चाहिए। ज्ञातव्य है कि कुछ सालों पहले पालिका द्वारा घण्टाघर के जीर्णोद्वार का कार्य शुरु किया गया था, लेकिन उसे बीच में ही छोड़ दिया गया। ऐसे में घण्टाघर का स्वरूप निखरने के बजाए बदरंग हो गया। रही सही कसर घण्टाघर के चारों तरफ अवैध रूप से लगे बैनर पोस्टरों ने पूरी कर दी थी। अब बैनर पोस्टर हटने के साथ ही कस्बेवासियों ने उम्मीद जताई कि इसकी मरम्मत व सारसंभाल का कार्य भी जल्दी ही शुरु हो जाएगा।
संबंधित समाचार देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें।

बैनर पोस्टर की आड़ में छिपा ऐतिहासिक घंटाघर, मूल स्वरूप पर मंडरा रहा खतरा


Exit mobile version