Site icon Aditya News Network – Kekri News

इस चुनाव में कीजिए अपने मत का दान, मजबूत लोकतंत्र से होगा भारत का उत्थान

केकड़ी: मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत प्रस्तुति देती छात्राध्यापिकाएं।

केकड़ी, 18 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): मतदाता जागरूकता अभियान के तहत बुधवार को अजमेर रोड स्थित श्री मिश्रीलाल दुबे शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय की छात्राध्यापिकाओं ने एक से बढ़कर एक कविता, गीत, नाटिका आदि प्रस्तुत कर मतदाताओं को अधिकाधिक मतदान के लिए प्रेरित किया। महाविद्यालय के संगीत व्याख्याता मुरली बारेठ ने मनमोहक आवाज में लोकतंत्र मजबूत भारत का उत्थान करे… गीत गाकर सबको मोहित कर दिया।
केकड़ी: मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के दौरान मौजूद अतिथिगण एवं छात्राध्यापिकाएं।

ये रहे मौजूद इस मौके पर उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली, तहसीलदार बंटी राजपूत, जिला शिक्षा अधिकारी गोविन्द नारायण शर्मा, नायब तहसीलदार संजय सारस्वत, महाविद्यालय निदेशक चन्द्रप्रकाश दुबे, डॉ. अविनाश दुबे, सोशल मीडिया अजमेर के प्रभारी रामविलास जांगिड़, विनोद टेकचंदानी, स्वीप केकड़ी से जयकांत शर्मा, गजेन्द्र प्रताप सिंह, अरुण साहू, नगर परिषद केकड़ी के स्वीप प्रभारी मोहित बैरवा तथा महाविद्यालय के समस्त कार्मिक एवं छात्रा अध्यापिकाएं आदि उपस्थित रहे।

Exit mobile version