Thursday, May 1, 2025
Homeशासन प्रशासनइस बार आजादी का उत्सव होगा खास, स्वाधीनता दिवस समारोह की तैयारियों...

इस बार आजादी का उत्सव होगा खास, स्वाधीनता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर बैठक

केकड़ी, 3 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह गरिमापूर्ण व आकर्षक हो इसके लिए सभी विभागों को मिलकर कार्य करना होगा। वे बुधवार को स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर नगर पालिका सभा भवन में आयोजित प्रशासनिक बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी शिक्षण संस्थाएं समारोह के दौरान अच्छी तैयारी के साथ कार्यक्रम प्रस्तुत करें। इस मौके पर कार्यवाहक जिला परिवहन अधिकारी प्रमोद लोढ़ा, केकड़ी तहसीलदार राहुल पारीक, अधिशासी अधिकारी बसन्त कुमार सैनी, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राधेश्याम कुमावत , सावर तहसीलदार रामराय मीणा सहित अन्य ने भी विचार व्यक्त किए।

केकड़ीः स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी बैठक में मौजूद विभिन्न विभागों के अधिकारी व शिक्षण संस्थाओं के प्रतिनिधि।

तय की जिम्मेदारियां बैठक में समारोह के दौरान उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित होने वाले कर्मचारियों व समाजसेवियों की सूची तैयार करने, विद्यालयों में मिठाई वितरण करवाने, समारोह स्थल को तैयार करवाने सहित अन्य कार्यों के लिए जिम्मेदारियां तय कर कामकाज का वितरण किया गया। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी, शिक्षण संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं कई जनप्रतिनिधि व कर्मचारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES