Site icon Aditya News Network – Kekri News

ईडब्ल्यूएस आरक्षण में पात्रता संशोधन की मांग, राजपूत समाज ने जिला कलक्टर को सौंपा प्रधानमंत्री के नाम लिखा ज्ञापन

केकड़ी: जिला कलक्टर श्वेता चौहान को ज्ञापन सौंपते राजपूत समाज के लोग।

केकड़ी, 16 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजपूत समाज ने मंगलवार को जिला कलक्टर श्वेता चौहान को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम लिखा ज्ञापन सौंपकर केंद्र सरकार की सेवा में ईडब्ल्यूएस आरक्षण की पात्रता में संशोधन करवाने की मांग की है। ज्ञापन में बताया कि संपत्ति संबंधित मापदंडों में संशोधन किया जाए, जिससे वंचित लोगों को भी आरक्षण का लाभ मिल सके।

निर्धारित की जाए आठ लाख की सीमा राजपूत सभा अजमेर के जिलाध्यक्ष महेन्द्र सिंह ढोस ने बताया कि राजस्थान में रेगिस्तान व कम उपजाऊ वाला क्षेत्र ज्यादा होने के कारण पात्र लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा। केन्द्र सरकार को कृषि भूमि, आवासीय फ्लैट व आवासीय भूखण्ड़ से संबंधित नियमों में परिवर्तन कर राजस्थान की तरह 8 लाख रुपए वार्षिक आय की सीमा निर्धारित करनी चाहिए।
केकड़ी: जिला कलक्टर श्वेता चौहान को ज्ञापन देने कलेक्ट्रेट आए राजपूत समाज के लोग।

ये रहे मौजूद इस मौके पर श्रवण सिंह सापुंदा, मोड़ सिंह राणावत, शंकर सिंह गौड़, प्रभाकरण सिंह शक्तावत, गोपाल सिंह कादेड़ा, विक्रम सिंह नयावास, रविन्द्र सिंह पिपलाज, भगवान सिंह निमोद, निरंजन सिंह, देशराज सिंह लिसाडीया, भगवान सिंह, चंद्रवीर सिंह, दिग्विजय सिंह, शक्ति सिंह हरपुरा, वीरेन्द्र प्रताप सिंह, विजय बहादुर सिंह, यज्ञनारायण सिंह आदि उपस्थित रहे।

Exit mobile version