केकड़ी, 21 अप्रैल (आदित्य न्यूज नेटवर्क): रमजान उल मुबारक के मुकद्दस माह के अंतिम शुक्रवार को कस्बे की विभिन्न मस्जिदों में मुस्लिम समाज के लोगों ने अलविदा जुमे की नमाज अदा की। अलविदा जुमे को लेकर मुस्लिम समाज के लोगों में काफी उत्साह देखा गया। कस्बे की भट्टा कॉलोनी स्थित मदीना मस्जिद, अस्थल मोहल्ला स्थित कटला मस्जिद, बस स्टैंड स्थित मस्जिद, पुरानी केकड़ी स्थित रिसाला मस्जिद, सरसड़ी गेट स्थित अहले हदीस मस्जिद सहित तमाम मस्जिदों में हजारों की संख्या में मुस्लिम समाज के लोग पहुंचे और अल्लाह की बारगाह में अलविदा जुमे पर सजदा कर विशेष दुआएं मांगी।
पेश की विशेष तकरीर विभिन्न मस्जिदों के पेश इमाम ने रमजान उल मुबारक के महीने पर विशेष तकरीर की। उसके बाद अलविदा जुमे का खुतबा पढ़ा गया। तत्पश्चात सभी मस्जिदों में एक साथ में खड़े होकर विशेष नमाज अदा की गई और हाथ उठाकर देश में अमन, चैन व भाईचारे की दुआएं मांगी गई। इसी प्रकार समीपवर्ती बघेरा स्थित जामा मस्जिद में भी अलविदा जुमे की नमाज अदा की गई। जिसमें मस्जिद के पेश इमाम मौलाना गुलजार ने अलविदा जुमे की फजीलत के बारे में बताया। इस दौरान विभिन्न मस्जिदों को दुल्हन की तरह सजाया गया।
ईद से पहले अदा की अलविदा जुमे की नमाज, अमन चैन व भाईचारे की मांगी दुआ
