Site icon Aditya News Network – Kekri News

ईरानी गैंग के बदमाशों से पूछताछ जारी, कई वारदातों का खुलासा होने की उम्मीद

केकड़ी: सिटी थाना पुलिस की गिरफ्त में ईरानी गैंग के सदस्य।

केकड़ी, 15 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां शनिवार को तेली मोहल्ला स्थित सोने चांदी की दुकान में दिनदहाड़े चोरी कर भाग रहे दोनों बदमाशों को पुलिस ने रविवार को अजमेर स्थित अवकाशकालीन न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें तीन दिन के पुलिस रिमांड पर सौंप दिया गया। सिटी थानाधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि चोरी की घटना के बाद पीड़ित की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने भीड़ के हत्थे चढ़े कुख्यात ईरानी गैंग के सदस्य सादिक एवं समीर बेग को गिरफ्तार कर लिया तथा गहन पूछताछ शुरु की है। जांच पड़ताल में दोनों आरोपियों के हिस्ट्री रिकॉर्ड को खंगाला जा रहा है। दोनों शातिर प्रवृत्ति के बदमाश है तथा इनसे कई अन्य वारदाते खुलने की पूरी उम्मीद है।

क्या है मामला यहां तेली मोहल्ला स्थित राधाकृष्ण ज्वैलर्स की दुकान पर ग्राहक बन कर आए एक बदमाश ने दुकानदार लाभचन्द सोनी को जेवर आदि दिखाने के लिए कहा। जेवर देखते समय बदमाश ने मौका पाकर काउंटर की दराज में रखी सोने के जेवर की पोटली उठा ली व दुकान के पास में बाइक लेकर खड़े साथी के साथ भाग छूटा। चोर को जेवर से भरी पोटली लेकर भागता देख दुकानदार ने शोर मचाना शुरु कर दिया। संकरी गली होने के कारण चोरों की बाइक गति नहीं पकड़ सकी और वे भीड़ के हत्थे चढ़ गए। लोगों ने उनकी जमकर धुनाई लगा दी। मौके पर पहुंची सिटी थाना पुलिस बाइक जब्त कर ली तथा दोनों बदमाशों को पकड़ कर थाने ले गई।
घटना से संबंधित विस्तृत समाचार देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे।

दुकानदार की सजगता से भीड़ के हत्थे चढ़े दो बदमाश, सोने—चांदी के जेवर चोरी कर भाग रहे थे आरोपी

कुख्यात ईरानी गैंग से जुड़े है बदमाशों के तार…! फिलहाल पुलिस पूछताछ जारी

Exit mobile version