Wednesday, April 30, 2025
Homeक्राइम न्यूजउचक्के की करतूत ने किसान के अरमानों पर फेरा पानी, जेब में...

उचक्के की करतूत ने किसान के अरमानों पर फेरा पानी, जेब में रखे रुपए किए पार

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) केकड़ी में इन दिनों चोर—उचक्कों की गैंग खासी सक्रिय है। कुछ गैंग नजर चुराकर रुपए पार करने का कार्य कर रही है। वहीं कुछ बदमाश बातों में उलझाकर रुपए पार कर रहे है। कुल मिलाकर चोर—उचक्कों की सक्रियता से पिछले कुछ दिनों में इस तरह कई वारदातें हो चुकी है। इनमे से एक भी वारदात का पुलिस खुलासा नहीं कर सकी है। गुरुवार को अज्ञात बदमाश ने बस स्टैण्ड के बाहर ब्यावर रोड चौराहे पर फल—सब्जी खरीद रहे किसान की जेब से 43 हजार रुपए पार कर लिए। प्राप्त जानकारी के अनुसार सांपला निवासी छोटूलाल बैरवा केसीसी के रुपए जमा कराने 53 हजार रुपए लेकर केकड़ी आया था। अपने भांजे के साथ जाकर उसने जूनियां गेट स्थित भारतीय स्टेट बैंक में केसीसी के ब्याज पेटे 10 हजार जमा करा दिए तथा शेष 43 हजार रुपए बनियान के अंदर की जेब में रख लिए। बाद में वह गांव जाने के लिए ब्यावर रोड चौराहे पर खड़ा हो गया। इस दौरान फल—सब्जी खरीदते समय उसने 43 हजार रुपए बनियान की जेब से निकाल कर कमीज के उपर की जेब में रख लिए। थोड़ी देर बाद कमीज की जेब पर नजर डाली तो रुपए गायब मिले। रुपए गायब होने का पता चलते ही किसान के पैरों तले जमीन खिसक गई। सूचना मिलने पर केकड़ी शहर थाना पुलिस ने मौके पर जाकर बदमाशों की तलाश की। लेकिन किसी तरह की सफलता नहीं मिली।

पीड़ित किसान छोटूलाल बैरवा

ये वारदातें है अनसुलझी:— गत 10 दिसम्बर 2021 को अज्ञात बदमाशों ने सापण्दा रोड स्थित निजी बैंक के एटीएम संचालक को बातों में उलझाकर गल्ले में रखे डेढ़ लाख रुपए एवं 3 जनवरी 2022 को अज्ञात बदमाशों ने नकली पुलिसकर्मी बनकर युवक के बैग से एक लाख रुपए पार कर लिए थे। इसी प्रकार गत 28 जनवरी को अज्ञात उचक्के ने बैंक के बाहर खड़े स्कूटर की डिक्की से एक लाख रुपए पार कर लिए ​थे। इन तीनों वारदातों की पड़ताल में जुटी केकड़ी शहर थाना पुलिस के हाथ फिलहाल खाली है।

इनका कहना है— रुपए लेकर आते—जाते समय खुद को सावधान व सजग रहने की आवश्यकता है। इसमें किसी तरह की लापरवाही बरतना ठीक नहीं है। थोड़ी सी असावधानी से बड़ा नुकसान हो सकता है। सुधीर कुमार उपाध्याय, थानाधिकारी, शहर थाना पुलिस, केकड़ी

संबंधित समाचारों को देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें

बातों में उलझा कर गल्ले से पार किए डेढ़ लाख रुपए

https://adityanewsnetwork.com/बातों-में-उलझा-कर-गल्ले-से/

पुलिसकर्मी बनकर बैग से उड़ाए एक लाख रुपए https://adityanewsnetwork.com/पुलिसकर्मी-बनकर-बैग-से-उड/

वारदात: अज्ञात उचक्के ने स्कूटर की डिक्की से किए एक लाख रुपए पार https://adityanewsnetwork.com/वारदात-स्कूटर-की-डिक्की-स/

RELATED ARTICLES