Site icon Aditya News Network – Kekri News

उत्कृष्ट कार्य का सम्मान, केकड़ी का बढ़ा मान

केकड़ी: नगर परिषद आयुक्त बसंत कुमार सैनी को सम्मानित करते स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल।

केकड़ी, 02 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजस्थान सरकार के नगरीय विकास, आवासन एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने नगर परिषद केकड़ी के आयुक्त बसंत कुमार सैनी को प्रशासन शहरों के संग अभियान 2021 के तहत उत्कृष्ट कार्य करने पर राज्य स्तरीय समारोह में सम्मानित किया है। सोमवार 2 अक्टूबर 2023 को गांधी जयंती पर जयपुर विकास प्राधिकरण, जयपुर में आयोजित समारोह में धारीवाल ने पट्टा वितरण के निर्धारित लक्ष्य को शत प्रतिशत प्राप्त करने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है।

Exit mobile version