Thursday, August 14, 2025
Homeराजनीतिउत्साह के साथ मनाया जाएगा डॉ. रघु शर्मा का जन्मदिन, गोसेवा समेत...

उत्साह के साथ मनाया जाएगा डॉ. रघु शर्मा का जन्मदिन, गोसेवा समेत विविध सेवा कार्यों का होगा आयोजन

केकड़ी, 25 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): गुजरात कांग्रेस प्रभारी, पूर्व चिकित्सा मंत्री एवं केकड़ी विधायक डॉ. रघु शर्मा का जन्मदिन बुधवार को उत्साहपूर्वक मनाया जाएगा। इस अवसर पर ब्लॉक एवं नगर कांग्रेस कमेटी की ओर से केकड़ी में विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। पूर्व बलॉक कांग्रेस अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह शक्तावत ने बताया कि जन्मदिन के कार्यक्रमों की शुरुआत कादेड़ा रोड स्थित बढ़ते कदम गोशाला में गोसेवा के साथ होगी। इसके बाद पटेल मैदान स्थित कांग्रेस कार्यालय में केक काटा जाएगा तथा मिठाई वितरित की जाएगी।

अजमेर रोड स्थित फॉर्म हाउस में होगा मुख्य कार्यक्रम सुबह राजकीय जिला चिकित्सालय में भर्ती रोगियों को फल व बिस्किट वितरित किए जाएंगे एवं अस्पताल परिसर में पौधारोपण किया जाएगा। दोपहर 2 बजे से 4.30 बजे तक डॉ. रघु शर्मा के अजमेर रोड स्थित निवास स्थान (फॉर्म हाउस) पर स्वागत एवं अभिनन्दन का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमे ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष समरवीर सिंह शक्तावत, नगर कांग्रेस अध्यक्ष हेमंत जैन, नगर पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू आदि के नेतृत्व में डॉ. रघु शर्मा का 21 किलो की माला पहनाकर एवं साफा बंधवाकर अभिनन्दन किया जाएगा।

RELATED ARTICLES