Site icon Aditya News Network – Kekri News

उत्साह के साथ मनाया जाएगा पूर्व पालिका अध्यक्ष अनिल मित्तल का जन्मदिन, कन्या पूजन व गोसेवा समेत विविध सेवा कार्यों का होगा आयोजन

अनिल मित्तल, पूर्व पालिका अध्यक्ष एवं भाजपा नेता

केकडी, 10 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष एवं भाजपा नेता अनिल मित्तल का जन्मदिन बुधवार को उत्साहपूर्वक मनाया जाएगा। इस अवसर पर केकड़ी में विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जन्मदिन के कार्यक्रमों की शुरुआत घण्टाघर स्थित आदिनाथ मंदिर में देवदर्शन से होगी। इसके बाद मित्तल कस्बे के अन्य मंदिरों में देवदर्शन करेंगे। सुबह 9.15 बजे राजकीय जिला चिकित्सालय में भर्ती रोगियों को फल वितरण किया जाएगा।

भव्य होगा आयोजन सवा दस बजे प्राचीन चारभुजा मंदिर से जन आशीर्वाद यात्रा निकाली जाएगी, जो कस्बे के विभिन्न मार्गों से होते हुए जयपुर रोड पोकी नाडी चौराहा स्थित गोशाला पहुंच कर सम्पन्न होगी। गोशाला में गोसेवा के बाद मित्तल राजपुरा रोड स्थित आदिनाथ वाटिका में कन्या पूजन करेंगे। जिसमे 1008 कन्याओं की पूजा की जाएगी। इसके बाद स्वागत एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए आदिनाथ वाटिका में भव्य पाण्डाल बनाया गया है।

Exit mobile version