केकड़ी, 26 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): गुजरात कांग्रेस प्रभारी, पूर्व चिकित्सा मंत्री एवं केकड़ी विधायक डॉ. रघु शर्मा का जन्मदिन बुधवार को उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर ब्लॉक एवं नगर कांग्रेस कमेटी की ओर से केकड़ी में विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। जन्मदिन के कार्यक्रमों की शुरुआत कादेड़ा रोड स्थित बढ़ते कदम गोशाला में गोसेवा के साथ हुई। इसके बाद पटेल मैदान स्थित कांग्रेस कार्यालय में केक काटा गया तथा मिठाई वितरित की गई।
केकड़ी: डॉ. रघु शर्मा के जन्मदिन पर कांग्रेस कार्यालय में केक काटते ब्लॉक एवं नगर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी व सदस्य।
51 किलो की माला पहनाकर किया स्वागत राजकीय जिला चिकित्सालय में भर्ती रोगियों को फल व बिस्किट वितरित किए गए तथा अस्पताल परिसर में पौधारोपण किया गया। दोपहर में डॉ. रघु शर्मा के अजमेर रोड स्थित निवास स्थान (फॉर्म हाउस) पर स्वागत एवं अभिनन्दन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष समरवीर सिंह शक्तावत, पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह शक्तावत, नगर कांग्रेस अध्यक्ष हेमंत जैन, नगर पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू, युवा नेता धनेश जैन आदि ने डॉ. रघु शर्मा का 51 किलो की माला पहनाकर एवं साफा बंधवाकर स्वागत किया।
समर्थकों में नजर आया जोश समर्थकों को संबोधित करते हुए शर्मा ने कहा कि लोगों का अभूतपूर्व समर्थन, प्यार और स्नेह पाकर वे अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे है। इस दौरान समर्थकों व कार्यकर्ताओं का जोश देखते ही बन रहा था। ग्रामीण क्षेत्र से आए समर्थक ढोल मजीरे की धुन पर नृत्य कर रहे थे। कार्यक्रम में केकड़ी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आए लोग शामिल हुए। इस दौरान जहां अनेक समर्थकों ने शर्मा को भारी भरकम मालाएं पहनाई, वहीं किसी ने गुलदस्ते भेंट कर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।
केकड़ी: डॉ. रघु शर्मा को स्मृति चिन्ह भेंट करते पालिका अध्यक्ष साहू एवं अन्य।
ये रहे मौजूद इस मौके पर नसीराबाद के पूर्व विधायक महेन्द्र गुर्जर, केकड़ी विधानसभा प्रभारी एवं प्रदेश कांग्रेस सचिव राजेन्द्र हरसवाल, राजस्थान फार्मेसी काउंसिल के सदस्य राजेन्द्र भट्ट, अजमेर सीसीबी के अध्यक्ष मदन गोपाल चौधरी, पार्षद रमाकांत दाधीच, रतन पंवार, रामराज शर्मा, सरपंच संघ के पूर्व अध्यक्ष धर्मीचन्द न्याती, मोहम्मद सईद नकवी, दिनेश मेवाड़ा, सतीश मालू, सांवरलाल गुर्जर रामपाली व ज्ञानचन्द लोढ़ा सरसड़ी समेत अनेक जनप्रतिनिधि, विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि तथा कांग्रेस कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।