Site icon Aditya News Network – Kekri News

उत्साह व उल्लास के साथ मनाया जाएगा स्वाधीनता दिवस समारोह, बैठक में की तैयारियों पर चर्चा

केकड़ीः स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी बैठक में मंचासीन प्रशासनिक अधिकारी।

केकड़ी, 13 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिले के विशेषाधिकारी आईएएस खजान सिंह ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह गरिमापूर्ण व आकर्षक हो इसके लिए सभी विभागों को मिलकर कार्य करना होगा। आगामी कुछ दिनों में जिले की अधिसूचना भी जारी हो सकती है। ऐसे में सभी कार्यक्रम जिला स्तर के प्रोटोकॉल के तहत आयोजित किए जाएंगे। इसकी तैयारियां अभी से करना जरूरी है। ताकि बाद में किसी तरह की परेशानी नहीं हो। वे गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर नगर पालिका सभा भवन में आयोजित प्रशासनिक बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी शिक्षण संस्थाएं समारोह के दौरान अच्छी तैयारी के साथ कार्यक्रम प्रस्तुत करें। जिससे आयोजन आकर्षक हो सके। उन्होंने कहा कि आयोजन से जुड़े सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी। किसी तरह कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी विभागों को अभी से आपसी समन्वय बनाकर कार्य शुरु करना होगा। इस मौके पर केकड़ी उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अकलेश शर्मा, सरवाड़ उपखण्ड अधिकारी विकास मोहन भाटी, पुलिस उप अधीक्षक खींवसिंह राठौड़, तहसीलदार रामकल्याण मीणा आदि मंचासीन रहे।
केकड़ीः स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी बैठक में मौजूद विभिन्न विभागों के अधिकारी व शिक्षण संस्थाओं के प्रतिनिधि।

तय की जिम्मेदारियां बैठक में समारोह के दौरान उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित होने वाले कर्मचारियों व समाजसेवियों की सूची तैयार करने, विद्यालयों में मिठाई वितरण करवाने, समारोह स्थल को तैयार करवाने सहित अन्य कार्यों के लिए जिम्मेदारियां तय कर कामकाज का वितरण किया गया। बैठक में जिला परिवहन अधिकारी प्रमोद लोढ़ा, सरवाड़ तहसीलदार राहुल पारीक, अधिशासी अधिकारी बसंत कुमार सैनी, केकड़ी विकास अधिकारी मधुसूदन रत्नू, सरवाड़ विकास अधिकारी सुधीर कुमार पाठक, विद्युत निगम के अधिशाषी अभियंता अरूण जांगिड़, सहायक अभियंता मुकेश मीणा, प्रवर्तन अधिकारी अब्दुल सादिक, राजकीय जिला चिकित्सालय के उप नियंत्रक डॉ. दुर्गेश रॉय, बीसीएमओ डॉ. संजय शर्मा, सिटी थानाधिकारी राजवीर सिंह, पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन केदार शर्मा, मंडी सचिव उमेश शर्मा, कृषि विभाग के हेमराज मीणा, आबकारी विभाग के गोपाल सिंह समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी, शिक्षण संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

Exit mobile version