Wednesday, April 30, 2025
Homeसामाजिकउत्साह से किया रक्तदान, संग्रहित हुआ 122 यूनिट ब्लड

उत्साह से किया रक्तदान, संग्रहित हुआ 122 यूनिट ब्लड

केकड़ी, 20 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी में सामाजिक सरोकारों व गोसेवा में अग्रणी सामाजिक संस्था बढ़ते कदम गौशाला संस्थान का स्थापना दिवस गुरुवार को विविध आयोजनों के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर बुधवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान प्रभारी दिनेश वैष्णव ने बताया कि शिविर के दौरान राजकीय जनाना चिकित्सालय अजमेर, राजकीय जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय अजमेर एवं राजकीय जिला चिकित्सालय केकड़ी की रक्त संग्रहण टीमों ने 122 यूनिट रक्त संग्रहित किया। शिविर की शुरुआत में संस्थान के अध्यक्ष अशोक पारीक एवं लक्ष्मण सिंह सोलंकी ने दीप प्रज्जवलित किया। सचिव राजेन्द्र कुमार बियाणी ने बताया कि संस्थान के स्थापना दिवस पर गुरुवार को महेश वाटिका में भजन व कीर्तन एवं शाम को स्थापना दिवस व भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा।

RELATED ARTICLES