केकड़ी, 30 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): उदयपुर में कन्हैयालाल टेलर की नृशंस हत्या के विरोध में शुक्रवार को केकड़ी बंद का आव्हान किया गया है। सर्व हिन्दू समाज के आव्हान पर विभिन्न व्यापारिक, धार्मिक एवं सामाजिक संगठन ने बंद को समर्थन देने का निर्णय किया है। इस संबंध में गुरुवार को अनेक कार्यकर्ताओं ने कस्बे के बाजारों का दौरा किया तथा शुक्रवार को आहूत बंद को समर्थन देने का आग्रह किया।
उदयपुर की घटना के विरोध में शुक्रवार को केकड़ी बंद
